बस्तर ओलंपिक-2025 की तैयारियां जोरों पर, अब तक 3.09 लाख खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन

By
Kishor Manhar
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- Editor
4 Min Read

 रायपुर, 16 अक्टूबर 2025

बस्तर ओलंपिक-2025 की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं। बस्तर संभाग के सभी विकासखंडों में आयोजित होने वाले इस महा-खेल आयोजन के लिए अब तक 3 लाख 9 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों और बस्तर संभाग के सभी जिला खेल अधिकारियों के साथ बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

श्री साव ने निर्देश दिए कि बस्तर ओलंपिक के विकासखंड स्तरीय आयोजनों पर विशेष ध्यान दिया जाए और खेल मैदानों की उपलब्धता, भोजन, यातायात, आवास, प्राथमिक चिकित्सा, निर्णायकों एवं रेफरियों की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियाँ अग्रिम रूप से पूरी की जाएं। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री यशवंत कुमार और संचालक श्रीमती तनूजा सलाम भी उपस्थित रहीं, जबकि बस्तर संभाग के जिला खेल अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

पंजीयन में बढ़ती भागीदारी और आयोजन का समय-सारणी

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अब तक कांकेर जिले से 42,228, कोंडागांव से 43,333, दंतेवाड़ा से 44,395, नारायणपुर से 46,074, बस्तर से 52,312, बीजापुर से 40,437 और सुकमा से 40,830 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। पंजीयन प्रक्रिया 22 सितम्बर से शुरू हुई थी और यह 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
विकासखंड स्तरीय आयोजन 25 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक, जिला स्तरीय आयोजन 5 नवम्बर से 15 नवम्बर तक तथा संभाग स्तरीय आयोजन 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक आयोजित किए जाएंगे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने पंजीयन प्रक्रिया और प्रचार-प्रसार अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने दीवार लेखन, मशाल यात्रा, पोस्टर, बैनर, पैंपलेट वितरण, हाट-बाज़ार प्रचार जैसे माध्यमों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में पंजीयन कम हैं, वहां विशेष अभियान चलाकर पंजीयन बढ़ाया जाए।
श्री साव ने विशेष रूप से पुरुष खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने और फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल जैसे खेलों में पंजीयन प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सीएसआर निधि से आवश्यक वित्तीय सहयोग प्राप्त करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक अब केवल क्षेत्रीय आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय महत्व का खेल आयोजन बन चुका है, इसलिए इसे उच्च गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ आयोजित किया जाए। श्री साव ने राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों की भागीदारी सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रेरणा स्रोत के रूप में आमंत्रित करने के निर्देश दिए।

11 खेलों में दिखेगा बस्तर का दमखम

बस्तर ओलंपिक-2025 में 11 खेलों की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साखींच शामिल हैं। जूनियर वर्ग में बालक-बालिका, तथा सीनियर वर्ग में महिला-पुरुष प्रतियोगिताएं होंगी।
विशेष रूप से, नक्सल हिंसा के दिव्यांगों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए भी पुरुष एवं महिला वर्ग में स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिससे उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का अवसर मिलेगा।

Share This Article
Follow:
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।