दरअसल पिछले कुछ दिनों से सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में जिधर देखो गंदगी का आलम पसरा हुआ है हरतरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है जिसको लेकर जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिका परिषद सारंगढ़ डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर नगरपालिका कर्मियों ने सारंगढ़ के तुर्की तालाब गार्डन में अभियान चलाकर साफ सफाई किया, जिसमें नाली से कचरा हटाना, पेड़ और झाड़ की छटाई शामिल था। वही इस सफाई दौरान वहां जिला उपाध्यक्ष भाजपा मनोज जायसवाल उपस्थित थे। एक समय था जब मनोज जायसवाल उस क्षेत्र के पार्षद हुआ करते थे तो गार्डन वास्तव में गार्डन जैसे लगता था, लेकिन अभी नगर पालिका की अनदेखी का शिकार हो गया है जिससे गार्डन में बैठना तो दूर वहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लेकिन लगता है अब कुछ सुधार होने की संभावना है।
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।"
स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।