खम्हरिया में एडवांस प्रशिक्षण शिविर में बसना विकासखंड के 11 स्काउटर-गाइडर शामिल

By
Hemant Banjare
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- SUB EDITOR
2 Min Read

सरसीवां : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया (जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़) में आयोजित एडवांस स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन एवं रोवर-रेंजर लीडर प्रशिक्षण शिविर में बसना विकासखंड के 11 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

विकासखंड शिक्षाधिकारी एवं पदेन सहायक जिला आयुक्त विनोद कुमार शुक्ला के निर्देशन में इन प्रशिक्षणार्थियों ने एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनके अनुसार इस प्रशिक्षण से विकासखंड में स्काउटिंग गतिविधियों को नई दिशा और गति मिलेगी तथा प्रशिक्षित स्काउटर-गाइडर नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।

शिविर में भाग लेने वालों में शा. उच्च. मा. विद्यालय रोहिना के व्याख्याता कमलेश साहू, शा. पू. मा. शाला अरेकेल के शिक्षक प्रेमचंद साव, शा. कन्या उच्च. मा. विद्यालय भंवरपुर के रोहित शर्मा, हाई स्कूल जेवरा के गिरीश गजेंद्र, शा. पू. मा. शाला बड़े टेमरी की शिक्षिका नीलम कुमार, बड़े टेमरी संकुल समन्वयक वारीश कुमार, शा. प्रा. शाला खवासपाली के प्रधान पाठक ललित कुमार भार, प्रा. शाला बनडबरी के सहायक शिक्षक कैलाश चंद साहू, प्रा. शाला बिजराभांठा की प्रधान पाठक सुकमोती चौहान, कल्याणी साहू एवं कुसमोती साहू शामिल रहे।

शिविर का संचालन गिरीश कुमार पाढ़ी, मनीष बघेल, शैलेंद्र नायक, शत्रुघन सूर्यवंशी, राज्य संयुक्त सचिव गाइड शिवानी गणवीर, लीना वर्मा, हिना भेंसले, रोवर संचालक राज किशोर स्वर्णकार, विभूतिभूषण गुप्ता, मिलन पटेल, रेंजर विभाग की रजनीकला पाटकर एवं सुनीता चौहान द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान स्काउटिंग इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रीय गान, गांठें बनाना, अनुमान लगाना, कंपास हाइक आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

एडवांस प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर बीईओ विनोद कुमार शुक्ला, एबीईओ बद्रीविशाल जोल्हे, लोकेश्वर कंवर, विकासखंड अध्यक्ष शीत गुप्ता एवं विखं सचिव डॉ. विवेक दास ने प्रतिभागियों को बधाई दी।

Share This Article
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।