सारंगढ़ बिलाईगढ़ 26 जुलाई 2025/ जिले में लगातार हो रही बारिश और महानदी सहित अन्य नदी नालों में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कलेक्टरडॉ संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने टीमरलगा, सरिया क्षेत्र के महानदी किनारे बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। वहां नदी किनारे के क्षेत्र के लोगों के लिए अस्थाई राहत कैंप में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं तथा दवाईयों का पर्याप्त स्टाक रखने के निर्देश दिए। साथ ही
जिन नदी नालों और पुलों के ऊपर से पानी बह रहा वहां बेरीकेटिंग लगाकर पुलिस और राजस्व की टीम तैनात करने के निर्देश दिए*
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिले में बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्क रहने तथा तत्काल प्रभाव से कदम उठाने एवं आवश्यक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में भी जल भराव, जल निकासी तथा नालियों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए। सभी नगरपालिका एवं नगर पंचायत के सीएमओ को कलेक्टर ने मुख्यालय में रहकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।