*कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने सुबह 10 बजे से शुरू किया सारंगढ़ के कार्यालयों का निरीक्षण* *समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले 50 अधिकारी कर्मचारी को मिला नोटिस*

By
Kishor Manhar
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- Editor
2 Min Read

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 जुलाई 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सारंगढ़ के कलेक्ट्रेट के विभिन्न शाखाओं, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसील कार्यालय, पीडब्ल्यूडी, जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ, बीआरसी, आदिवासी विकास आदि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में अनुपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर अनुपस्थिति के संबंध में कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने सिविल सेवा आचरण 1965 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है और जवाब प्राप्त होने के बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अपर कलेक्टर एस के टंडन, सीईओ इंद्रजीत बर्मन उपस्थित थे।

*नोटिस प्राप्त अधिकारी कर्मचारियों के नाम*

सारंगढ़ के विकास खंड शिक्षा अधिकारी रेशम लाल कोसले, कलेक्टोरेट के सहायक ग्रेड 2 शैलेन्द्र पटेल, सोमदत्त पटेल, ममता नंदे, भू अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक कमल सिंह ठाकुर, विकास साहू, सहा.ग्रे.3 गीता नायक, खनिज शाखा के सहा.ग्रे. 2 सूरज महंत, प्रोसेस सर्वर अनुराग नंद, सिपाही ज्योति पाल, खाद्य शाखा के आपरेटर गिरिवर कुर्रे, करम यादव, सहायक प्रोग्रामर इंदु प्रधान, रितेश साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के सहा.ग्रे.2 डी के हरदिहा, संतोष देवांगन, सहा.ग्रे.3 पिंकी कंवर, मिनकेतन जायसवाल, तहसील कार्यालय के सहा.ग्रे. 2 राजेश गुप्ता, अरविंद पटेल, सहा.ग्रे.3 निशांत यादव, कांता उरांव, संजय सिदार, सुभाष उरांव, आॅपरेटर पूजा बरेठ, भृत्य अंजनी अरिल्ले, सोमेश्वर यादव, साधुराम साव, लोक निर्माण विभाग के मानचित्रकार ठाकुर राम राठिया, सहायक मानचित्रकार गिरीश पटेल, सहायक ग्रेड 2 गजेन्द्र यादव, सहायक ग्रेड 3 छवि श्याम धृतलहरे, लोमेश राठिया, सत्यानंद अजगल्ले, नितीश निराला, एन के भारती, स्थल सहायक एस आर अजय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 रविन्द्र पटेल, रूपा रत्नेश, मधु देवांगन, विवेक सिदार, ऑपरेटर पंकज साहू, उमाकांत, चपरासी बाल्मीकि सिदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Share This Article
Follow:
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।