सारंगढ़ – जिले में प्राकृतिक आपदा और सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित संक्षिप्त समारोह में पीड़ित परिवारों को प्रतीकात्मक चेक सौंपे। इस अवसर पर डॉ. कन्नौजे ने कहा कि आपदा की घड़ी में शासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत राशि सीधे संबंधित परिजनों के बैंक खातों में तहसीलदार कार्यालय द्वारा जमा कराई जाती है। प्राकृतिक आपदा के तहत सर्पदंश से हुई मौत के मामले में ग्राम मचलाडीह (तहसील सारंगढ़) निवासी मृतक महनुमान दास के पुत्र और ग्राम लेंधरजोरी (तहसील बरमकेला) की मृतिका मथुरा राणा के पति निरंजन राणा को प्रति पीड़ित ₹4 लाख की सहायता राशि दी गई।इसी प्रकार सरिया क्षेत्र में एक मामला पानी में डूबने और दीवार ढहने से हुई मौत का था। मृतिका करावती उर्फ सुनीता मेहर की माता उदिया बाई मेहर और मृतिका उतरा चौहान के भाई को भी प्रति पीड़ित ₹4 लाख की राशि स्वीकृत की गई।वहीं एक सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मृतक लक्ष्मण पटेल के पुत्र फिरनता पटेल को ₹25,000 की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया।इस दौरान संबंधित तहसीलदार एवं राजस्व अमला भी मौजूद रहा।
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।"
स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।