रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। ग्राम कुंजारा में शासकीय जंगल भूमि पर बिना अनुमति बने EIT कॉलेज को प्रशासन ने 6 जुलाई तक स्वयं हटाने का अंतिम नोटिस दिया है। तहसीलदार लैलूंगा ने स्पष्ट चेतावनी दी है – निर्धारित समयसीमा के बाद अवैध निर्माण बलपूर्वक ध्वस्त कर लागत संचालक से वसूली जाएगी।कॉलेज संचालक आशीष सिदार पर आरोप है कि उन्होंने करीब 1290 वर्गमीटर क्षेत्र में बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के निर्माण किया। लंबे समय तक नोटिस और न्यायालयी कार्यवाही से बचते रहे।
प्रश्न यह भी उठ रहा है कि वर्षों तक जंगल भूमि पर अवैध निर्माण किसके संरक्षण में चलता रहा? स्थानीय लोगों ने ऊपरी सांठगांठ की जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
जनता का कहना है –”ऐसे कॉलेजों को डिग्री नहीं, अब JCB से सर्टिफिकेट देना होगा!”