सारंगढ़ विगत कुछ दिनों से श्री हरिहाट मेले के आयोजन को लेकर चल रहा गतिरोध आखिरकार समाप्त हो गया एसडीएम सारंगढ़ वर्षा बंसल ने सशर्त 40 बिंदुओं के तहत अनुमति दिया है ।अनुमति मिलने से कल हो ने वाला सारंगढ़ बंद को भी आयोजन समिति ने किया निरस्त, जिससे क्षेत्र, व नगर वासियों में हर्ष की माहौल ।


