सारंगढ़ विगत 75 वर्षों से कुछ वर्षो को छोड़कर हर वर्ष आयोजित होने वाले श्री विष्णु महायज्ञ व श्री हरी हाट मेला की अनुमति नहीं मिलने को लेकर क्षेत्र के नागरिकों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है इसी के मद्देनजर आज मेला स्थल में मैराथन बैठक आयोजित किया गय जिसमे सैकड़ों नागरिकों की उपस्थिति रही और सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है की अगर मेले के आयोजन की अनुमति अगर नही मिलती है तो आगामी 19 को सारंगढ़ बंद व इसके बाद भी अगर अनुमति नहीं मिलती है तो आगामी 20 जनवरी को चक्का जाम भी किया जाने की बात मेला समिति के सदस्यों द्वारा कही गई है।
मेला आयोजन की अनुमति नहीं ,19 को नगर बंद 20 को चक्का जाम की भी संभावना
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।"
स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।


