बाइक–ट्रैक्टर टक्कर, एक गंभीर घायल

By
Hemant Banjare
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- SUB EDITOR
1 Min Read
Oplus_16908288

सरसीवां – थाना क्षेत्र के पेंड्रावन के पास बाइक और ट्रैक्टर की आमने–सामने टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बालोदी निवासी धनेश जाटवर के रूप में हुई है, जो अपने साथी के साथ बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पेंड्रावन से आगे ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरसिवा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।