सरसीवां – थाना क्षेत्र के पेंड्रावन के पास बाइक और ट्रैक्टर की आमने–सामने टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बालोदी निवासी धनेश जाटवर के रूप में हुई है, जो अपने साथी के साथ बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पेंड्रावन से आगे ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरसिवा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।


