
जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ पुलिस की वर्ष 2025 की वार्षिक रिपोर्ट में अपराधों में उल्लेखनीय कमी सामने आई है। गंभीर अपराधों से लेकर महिला व बाल अपराधों तक अधिकांश श्रेणियों में गिरावट दर्ज की गई है।रिपोर्ट के अनुसार हत्या के मामलों में 19 प्रतिशत, हत्या के प्रयास में 33 प्रतिशत और आपराधिक मानव वध में 50 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं संपत्ति संबंधी अपराधों में भी बड़ा सुधार देखने को मिला है। नकबजनी के मामलों में 30 प्रतिशत और चोरी के मामलों में 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी राहत भरी तस्वीर सामने आई है। बलात्कार के मामलों में 19 प्रतिशत, शीलभंग में 22 प्रतिशत और पति व रिश्तेदारों द्वारा प्रताड़ना के मामलों में 47 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। बच्चों से जुड़े अपराधों में बाल बलात्कार के मामलों में 28 प्रतिशत और बाल शीलभंग में 54 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पुलिस ने वर्ष 2025 में दर्ज 2464 मामलों में से 94.46 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया है। आबकारी मामलों में 9884 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जबकि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में भारी मात्रा में नशे का सामान जब्त व नष्ट किया गया।इसके साथ ही पुलिस ने 467 गुमशुदा लोगों को खोजकर उनके परिजनों को सौंपा है। अपराध रोकथाम के लिए जिले में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सख्त कार्रवाई और सतत निगरानी से जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है।


