सरसीवां में शासकीय महाविद्यालय की मांग, कैबिनेट मंत्री ओ.पी. चौधरी से मिला प्रतिनिधिमंडल

By
Hemant Banjare
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- SUB EDITOR
2 Min Read

सरसीवां — नगर पंचायत सरसीवां क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विस्तार को लेकर एक अहम पहल सामने आई है। इसी क्रम में आज रायगढ़ में कैबिनेट मंत्री ओ.पी. चौधरी से एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर सरसीवां नगर पंचायत में नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने इस प्रस्ताव को राज्य बजट में शामिल कराने का आग्रह भी किया।

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के समक्ष क्षेत्र की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति को तथ्यात्मक रूप से रखते हुए बताया कि सरसीवां एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में उच्च शिक्षा संस्थानों का अभाव है। महाविद्यालय की स्थापना से स्थानीय विद्यार्थियों को अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे बाहर के शहरों की ओर होने वाले शैक्षणिक पलायन पर रोक लगेगी।

कैबिनेट मंत्री ओ.पी. चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और शिक्षा को राज्य के विकास की आधारशिला बताते हुए प्रस्ताव पर नियमानुसार सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शैक्षणिक ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

मुलाकात के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वेदराम जांगड़े, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश छात्रावास प्रभारी भरत जाटवर एवं सुनील शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से अनुसूचित जाति सहित सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को समान और सुलभ उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।

नगर पंचायत सरसीवां के लिए इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण और निर्णायक कदम माना जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।

Share This Article
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।