सारंगढ़-बिलाईगढ़ – राज्य स्थापना के रजत वर्ष 2025 में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लाखों परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। खाद्य विभाग द्वारा जिले के 2 लाख 22 हजार 65 राशनकार्डधारियों को उनके राशन कार्ड के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से सस्ते दर पर चावल वितरित किया जा रहा है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिले के 1 लाख 6 हजार 528 हितग्राहियों को मुफ्त रसोई गैस का लाभ प्रदान किया गया है, जिससे ग्रामीण एवं गरीब परिवारों को रसोई के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिली है।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले के 89 हजार 555 पंजीकृत कृषकों से 4 लाख 65 हजार 671.32 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हुआ है।


