सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 अगस्त 2025/महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में सारंगढ़ के खेलभाठा में वेटलिफ्टिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खोखो, दौड़ आदि का आयोजन किया गया। अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पांडेय और कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर खेल संघों और खिलाड़ी को अतिथियों के द्वारा खेल सामग्री और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, कोच, खिलाड़ी, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम अनिकेत साहू , विधायक उत्तरी जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, जनपद पंचायत सारंगढ़ अध्यक्ष ममता ठाकुर, गणमान्य नागरिक ज्योति पटेल, भुवन मिश्रा, अरुण गुड्डू यादव, मनोज जायसवाल, जांजगीर चांपा सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनवानी, संदीप शर्मा, बरतराम साहू आदि उपस्थित थे।