श्री राणी सती दादी जी का महामंगल पाठ धूमधाम से सम्पन्न

By
Hemant Banjare
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- SUB EDITOR
2 Min Read

सरसींवा। नगर के स्मृति भवन में अग्रवाल महिला समिति के तत्वावधान में श्री राणी सती दादी जी का महामंगल पाठ बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से सम्पन्न हुआ। प्रसिद्ध भजन गायक केशव साहू एवं उनके म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी मधुर आवाज़ से ऐसा भक्तिमय वातावरण बनाया कि उपस्थित महिलाएं भक्ति रस में झूम उठीं।

कार्यक्रम की शुरुआत भव्य शोभा यात्रा से हुई, जो महामाया कृषि केंद्र से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए सराईपाली चौक होकर स्मृति भवन पहुंची। शोभा यात्रा में नगर की महिलाएं एवं युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा के दौरान पुलिस विभाग के सहयोग के लिए समिति ने आभार व्यक्त किया। स्मृति भवन पहुंचने पर दादी जी की शोभायात्रा का स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया, पूरा परिसर “जय राणी सती दादी की” के जयकारों से गूंज उठा।

महिलाओं ने वैदिक रीति से पूजा-अर्चना कर दादी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन के दौरान दादी जी के इतिहास और महिमा का भी वाचन हुआ। बताया गया कि महाभारत काल में अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा को भगवान श्रीकृष्ण ने वरदान दिया था कि कलियुग में वह श्री राणी सती के रूप में पूजित होंगी। इसी वरदान के चलते लगभग 727 वर्ष पूर्व, 6 दिसम्बर 1295 को राणी सती दादी ने सती होकर अमरता प्राप्त की थी।

कार्यक्रम में दादी के जीवन प्रसंगों—उनके जन्म (संवत 1338, 28 अक्टूबर 1281), विवाह, वीर पति तनधनदास जी की शहादत और स्वयं दादी जी के सती होने की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

कार्यक्रम में खजाना प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान सरिता जयप्रकाश अग्रवाल को मिला जिन्हें चांदी का सिक्का प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी अग्रवाल, तृतीय पर अनीता जालान, चतुर्थ पर पूजा अग्रवाल और पांचवे स्थान पर मधु अग्रवाल रहीं।

पूरे आयोजन के दौरान नगर का वातावरण भक्तिमय बना रहा और श्रद्धालु राणी सती दादी जी की भक्ति में लीन

 

 

 

Share This Article
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।