*कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सरसीवा क्षेत्र के स्कूल, हॉस्पिटल, तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर कामकाज का जायजा लिया*

By
Kishor Manhar
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- Editor
3 Min Read

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 अगस्त 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवा क्षेत्र के स्कूल, हॉस्पिटल, तहसील ऑफिस और सहकारी कृषि समिति केंद्र के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जांचकर जायजा लिया तथा अधिकारी, कर्मचारी, नर्स, डॉक्टर आदि को अपने कार्य को अच्छे से निरंतर करते रहने के लिए निर्देश दिए।

 

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने औषधि भंडारण कक्ष, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब और नवजात शिशु देखभाल कॉर्नर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इलाज के लिए आए मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। महिला वार्ड में जाकर उन्होंने प्रसूता महिलाओं से चर्चा की और पूछा कि क्या उन्हें समय पर भोजन मिल रहा है तथा नाइट ड्यूटी पर नर्सों की उपस्थिति रहती है या नहीं।कलेक्टर ने पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण करते हुए मरीजों को शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन औसतन 70 मरीज ओपीडी में उपचार के लिए आते हैं।

 

कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से पढ़ाई की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। कक्षा 10वीं के छात्रों से कलेक्टर ने डार्विनवाद के सिद्धांत पर प्रश्न पूछे, लेकिन अधिकांश विद्यार्थी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। उन्होंने बोर्ड परीक्षा को लेकर कहा कि सभी विद्यार्थियों को फर्स्ट क्लास से पास होना होगा। इसके लिए सभी बच्चे अभी से अच्छा पढ़ाई लिखाई शुरू कर दें। विज्ञान विषय की कमजोर स्थिति को देखते हुए उन्होंने विज्ञान शिक्षिका नेमलता पटेल से यह जानकारी लिए कि, अब तक कितने अध्याय पढ़ाए गए और अब तक के लिए परीक्षा में कितने विद्यार्थी पास हुए हैं। साथ ही निर्देश दिए कि जिन छात्रों का रिजल्ट कमजोर है, उनके लिए अलग से कक्षाएं लगाई जाएं।

जनदर्शन में अधिक आवेदन सरसीवा क्षेत्र से प्राप्त होते हैं, जिसके मद्देनजर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सरसीवा तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील में आए किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने किसानों से पूछा कि वे किस काम को पूरा कराने तहसील कार्यालय आए हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसीलदार से जाति प्रमाण पत्र की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी पात्र आवेदकों को समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए।

Share This Article
Follow:
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।