सरसीवां । तहसील सरसीवा से कुछ किलोमीटर दूर स्थित पिकरीपाली गांव की बेटी दीप्ति जांगड़े ने अपनी लगन और कठिन परिश्रम से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने नीट परीक्षा (MBBS) में 108वीं रैंक प्राप्त कर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद में स्थान बनाया है।
गांव और क्षेत्रवासियों ने दीप्ति की इस सफलता को केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान और प्रेरणा बताया। ग्रामीणों का कहना है कि मेहनत, समर्पण और परिवार के आशीर्वाद ने उनके सपने को साकार किया है। अब दीप्ति सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बन रही हैं, बल्कि उन तमाम बेटियों की उम्मीद भी बन चुकी हैं, जो बड़ी ऊंचाइयों को छूने का सपना देखती हैं।
दीप्ति जांगड़े के माता-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए गुरुजनों, क्षेत्रवासियों और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया।
वहीं, अपनी सफलता पर दीप्ति ने कहा— “यह उपलब्धि मुझे माता-पिता, बड़े भाई और गांववालों की दुआओं से मिली है। मेरा सपना एक अच्छा चिकित्सक बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना है। परिवार ने हर कदम पर मेरा साथ दिया और स्थानीय लोगों ने मुझे आशीर्वाद और हौसला दिया। मैं सभी के विश्वास को पूरा कर गरीब और वंचित लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराऊंगी।