*शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आदरणीय सांसद एवं कलेक्टर महोदय के हाथों सम्मानित हुई श्रीमती अंजू तिवारी*

By
Kishor Manhar
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- Editor
2 Min Read

 

ब्राह्मण समाज के लिए आज का यह स्वतंत्रता दिवस का पर्व बहुत ही गौरव पूर्ण रहा। *सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ब्राह्मण महिला तदर्थ समिति की सचिव श्रीमती अंजू तिवारी*, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरसिंगडीह आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आदरणीय सांसद, एवं कलेक्टर महोदय के हाथों सम्मानित हुई।।।

*शिक्षा के क्षेत्र में योगदान*

1. English Ice Breaking हेतु राजू और चंदा रेडियो प्रोग्राम का बतौर मास्टर ट्रेनर सफल संचालन।।।
2. अंगना में शिक्षा योजना में 2 वर्ष तक जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर की भूमिका।
3. पीरियड्स / माहवारी जागरूकता अभियान के तहत पीरियड्स माहवारी के जिला स्तरीय कार्यक्रम *पावना* की कार्यशाला का सफल आयोजन।
4. कोविड के दौरान नवाचार के माध्यम से zoom meeting App के द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर अन्य स्कूलों को प्रेरणा दिया कि ऐसा भी किया जा सकता है। उसके बाद बहुत सारे स्कूलों ने इनका अनुगमन किया।
5. ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी एवं स्कूल के दर्ज में उत्तरोत्तर वृद्धि।
6. माध्यमिक खंड में 2014 से लेकर 2018 तक लगातार 5 वर्षों तक विकासखंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान।
7. विगत 13 वर्षों से अनवरत हर ठंड माह में अपने शाला के सभी बच्चों को अपने व्यय से स्वेटर वितरण।

आपको बहुत बहुत बधाई हो।।।
आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए।।।
हम सब को आप पर गर्व है।।।
आप ऐसे ही हम सबको प्रेरणा देते रहिए।।।

बहुत बहुत बधाई 💐💐💐

Share This Article
Follow:
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।