सारंगढ़ नगर पालिका में अटके काम — प्रभारी CMO का डिजिटल साइन न बनने से नागरिक परेशान। शासकीय कार्य भी प्रभावित , कब होगा समाधान

By
Kishor Manhar
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- Editor
2 Min Read

 

सारंगढ़ नगर पालिका में इन दिनों प्रशासनिक सुस्ती का सीधा खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। वजह है—प्रभारी CMO का डिजिटल हस्ताक्षर (Digital Signature) अब तक जारी न होना।दरअसल, हाल ही में नगर पालिका के तत्कालीन CMO राजेश पाण्डेय का रिटायरमेंट होने के बाद, बिलाईगढ़ नगर पालिका के CMO सुनील चौधरी को सारंगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। प्रभार संभाले हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि अब तक उनका डिजिटल साइन तैयार नहीं हो पाया है।इस देरी का सीधा असर नगर पालिका के कई जरूरी कार्यों पर पड़ रहा है। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, निर्माण अनुमति, बिल भुगतान, टेंडर अनुमोदन और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाएं डिजिटल हस्ताक्षर के अभाव में अटकी पड़ी हैं। परिणामस्वरूप नागरिकों को कई-कई बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, फिर भी उनके काम पूरे नहीं हो पा रहे।स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह एक गंभीर प्रशासनिक लापरवाही है। उनका कहना है कि जब एक अधिकारी को प्रभार सौंपा जाता है, तो जरूरी औपचारिकताओं को तुरंत पूरा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।जानकारों के अनुसार, डिजिटल साइन बनाने की प्रक्रिया में तकनीकी और औपचारिक अनुमोदन लगते हैं, लेकिन यदि संबंधित विभाग तत्परता दिखाए, तो यह काम कुछ ही दिनों में पूरा हो सकता है।लोगों की मांग है कि इस मुद्दे का तत्काल समाधान किया जाए, ताकि रुके हुए कार्यों को जल्द शुरू किया जा सके और आम जनता को राहत मिल सके।

Share This Article
Follow:
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।