*कलेक्टर एवं एसपी ने महानदी किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर राहत कार्यों का जायज लिया, साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारी को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए*

By
Kishor Manhar
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- Editor
1 Min Read

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 26 जुलाई 2025/ जिले में लगातार हो रही बारिश और महानदी सहित अन्य नदी नालों में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कलेक्टरडॉ संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने टीमरलगा, सरिया क्षेत्र के महानदी किनारे बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। वहां नदी किनारे के क्षेत्र के लोगों के लिए अस्थाई राहत कैंप में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं तथा दवाईयों का पर्याप्त स्टाक रखने के निर्देश दिए। साथ ही
जिन नदी नालों और पुलों के ऊपर से पानी बह रहा वहां बेरीकेटिंग लगाकर पुलिस और राजस्व की टीम तैनात करने के निर्देश दिए*

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिले में बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्क रहने तथा तत्काल प्रभाव से कदम उठाने एवं आवश्यक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में भी जल भराव, जल निकासी तथा नालियों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए।  सभी नगरपालिका एवं नगर पंचायत के सीएमओ को कलेक्टर ने मुख्यालय में रहकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Share This Article
Follow:
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।