सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 जुलाई 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जिले के उप तहसील कोसीर क्षेत्र के दौरे में रहे। लोक निर्माण विभाग के सड़क से दूर रास्ता कीचड़युक्त था, तब वहां जाकर देखने के लिए अपने कार को छोड़कर कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने ट्रैक्टर में सवार होकर मल्टीविलेज जल संग्रहण केंद्र भाटागांव का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर महानदी किनारे गए, जहां समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत मिरोनी बैराज पर भद्रा रीवांपार जल वितरण कार्य के गड्ढों में पानी भर गया है। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) के कार्यों के इन सभी निर्माण कार्यों के धीमी गति और खराब प्रदर्शन पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी कार्यों में वर्कर बढ़ाकर गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र करें। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, कार्यपालन अभियंता रमाशंकर कश्यप, एसडीओ बी एल खरे उपस्थित थे।
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।"
स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।