सारंगढ़ – शहर की सड़कों पर हादसों का सबब बन रहे लावारिस मवेशियों को हटाने के लिए पुलिस ने एक अहम और सराहनीय कदम उठाया है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत, करीब 20 आवारा मवेशियों को सुरक्षित रूप से पकड़कर काऊ कैचर की मदद से गौशाला भेजा गया।
इस अभियान को सफल बनाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमीषा पाण्डेय, एसडीओपी स्नेहिल साहू और डीएसपी मुख्यालय अविनाश मिश्रा की विशेष भूमिका रही। अभियान में रक्षित निरीक्षक जितेन्द्र चंद्रा, निरीक्षक कामिल हक़, विभिन्न थानों के पुलिसकर्मी और गौसेवक प्रियवत स्वर्णकार सहित कई अन्य लोग भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि भविष्य में सड़क हादसों की संभावनाओं को कम किया जा सके और पशुओं की भी समुचित देखरेख हो सके।