200 नग देसी प्लेन शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, शराब दुकान का गार्ड भी शामिल

By
Hemant Banjare
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- SUB EDITOR
2 Min Read

सारंगढ़। सिटी कोतवाली पुलिस ने रविवार को ऑल्टो 800 कार से 200 नग देसी प्लेन शराब बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में रेडा शराब दुकान में कार्यरत गार्ड कोमल लहरे भी शामिल है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी कामिल हक ने बताया कि ग्राम कोतरी के बासिन रोड पर शराब परिवहन की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका। कार में सवार किशन लहरे (25), ओमप्रकाश लहरे (25) और सूरज सिदार (19) को मौके से गिरफ्तार किया गया। वाहन से चार पेटी में रखी 200 नग देसी प्लेन शराब जब्त की गई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब रेडा शराब दुकान से ग्राम लेंध्रा भेजी जा रही थी, जिसे कोमल लहरे के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इसके आधार पर कोमल लहरे (32) को भी गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में आबकारी उप निरीक्षक विपिन पाठक ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों से जानकारी ली जा रही है। गार्ड को ब्लैकलिस्ट कर प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। सेल्समैन पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को 24 पाव तक लेने की अनुमति है, संभवतः अलग-अलग बार शराब लेकर इकट्ठा की गई होगी।

उप निरीक्षक ने बताया कि रेडा दुकान का भवन जर्जर है, जहां शराब के कार्टून बाहर रखे जाते हैं। बिजली व्यवस्था न होने के कारण सीसीटीवी सोलर सिस्टम से चलता है, लेकिन खराब मौसम के चलते वह भी काम नहीं कर रहा है। मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।