सारंगढ़। लोकसभा रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया की पहल पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे सहायक उपकरण शिविर के तहत नगर पंचायत सरसीवा में दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए सहायक उपकरणों के आंकलन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) के सहयोग से किया गया। शिविर में व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, वॉकर, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, छड़ी आदि उपकरणों के लिए पात्र दिव्यांग एवं वृद्धजनों का चिन्हांकन किया गया।
शिविर में 49 जरूरतमंदों को सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया, जिन्हें एक माह के भीतर उपकरण प्रदान किए जाएंगे।कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर पंचायत सरसीवा के उपाध्यक्ष नारायण साहू, पार्षद प्रतिनिधि मयंक अग्रवाल, पार्षद भुवनेश्वर बंजारे, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर ALIMCO के विशेषज्ञ – पुनर्वास विशेषज्ञ हंजला इरशाद, श्रवण विशेषज्ञ अरविंद पाल, और कैलिपर विशेषज्ञ सौभाग्य महापात्र ने जरूरतमंदों की चिकित्सकीय जांच की।कार्यक्रम के अंत में नगरवासियों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।