केंद्र सरकार पर जमकर बरसी सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे, भाजपा सरकार को बताया जनता विरोधी सरकार

उत्तरी गनपत जांगडे ( विधायक सारंगढ़)

सारंगढ़ विधायक श्री मती उत्तरी जांगडे जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार सारंगढ़ जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।इस दौरान सारंगढ़ विधायक श्री मती उत्तरी गनपत जांगडे ने कहा कि भाजपा ने देश की गरीब जनता की कमर तोड़ दी है। सरसों का तेल 200 रुपये प्रति लीटर के पार तो पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई  है। घरेलू गैस सिलिंडर पर भी लगातार महंगाई बढ़ रही है। जिससे आम जनता महंगाई के बोझ तले दब गई है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई को देखकर ऐसा लग रहा है कि सरकार के पास महंगाई को काबू में करने की कोई नीति नहीं है। कांग्रेस की सरकार में खाद्य पदार्थों से लेकर पेट्रोलियम पदार्थों और अन्य सामग्री पर इतनी महंगाई नहीं थी लेकिन, आज केंद्र सरकार की नीतियों के कारण आम आदमी का महंगाई से बहुत बुरा हाल है। गरीबों के घर में चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं। हमारी पार्टी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगी।