चलता फिरता ऑनलाइन ब्लड बैंक,रक्तदान सेवा समिति उपलब्ध करवा रहा 24 घंटे जरूरतमंदो को नि:शुल्क रक्तदाता

वर्ष 2013 में प्रारंभ किए गए रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के ऑनलाइन ब्लड कॉल सेंटर से प्रतिदिन दर्जनों मरीजों की जान बचाई जा रही है.वर्तमान में 70 संचालक एवं संचालिका की टीम इसमें अपनी सेवाएं दे रहे हैं.समिति के अध्यक्ष मुस्तफिज आलम ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश में आम लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ रक्त के जरूरतमंदों को नि:शुल्क सुरक्षित रक्त उपलब्ध करवाना है और इस कार्य में समिति को भरपूर सहायता मिल रही है ! संस्थापक पुरुषोत्तम प्रधान ने जानकारी दी कि समिति रक्तदान के अलावा अन्य सामाजिक हित के कार्य जैसे कोविड-19 के संबंध में जागरूकता,वृक्षारोपण एवं नशा मुक्ति अभियान जैसे कार्य कर रही है.समिति के सदस्य पदमन पटेल ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति के नाम से 300 व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप बनाया गया है.लगभग 90 हजार रक्तदाताओं के माध्यम से जरूरतमंदों को नि:शुल्क रक्तदाता उपलब्ध करवाया जाता है.नवीन मालाकार का कहना है कि एक कॉल पर रक्तदाता हॉस्पिटल ब्लड बैंक तक पहुंच जाते हैं दिन रात मेहनत करते हैं नि:शुल्क ब्लड देते हैं उन्हें तहे दिल से मेरा नमन है ऐसे ही निरंतर सेवा जारी रखने के लिए हमारे छत्तीसगढ़ के युवा वर्ग के बड़े भैया दीदी एवं भाइयों का साथ जरूरी है ताकि ऐसे ही निरंतर सफलता मिलता रहे एवं दूसरों को मदद मिलता रहे.समिति की महिला संचालक आमनी भास्कर,मनीषा मांझी ने बताया कि वर्तमान कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम लोगों में रक्तदान को लेकर ऑनलाइन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर के युवा साथियों का सहयोग मिल रहा है !!