SDOP खूंटे का जागरूक अभियान जारी,ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने व कोरोना के रोकथाम के लिए दे रहे हैं जानकारी।

कोरोना के विकराल रूप को भापते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगढ़ श्री जितेंद्र खूंटे जी का सघन गांव कोरोना जागरूक पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है,जागरूक बनाने और सरकार के नीति निर्देश को पालन करवाने पुलिश प्रशासन दोनो ने जी जान लगा दिया है ।इसी तारतम्य में 12 मई को ग्राम खर्री बड़े में पुलिस प्रशासन के अधिकारी महामारी के प्रसार को देखते हुए सारंगढ़ के कोरोना अनियंत्रित गांव पहुँचे।जहाँ उन्होंने गांव के सरपंच,सचिव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन तथा गांव के प्रमुख लोगो के साथ कोरोना को फैलने से बचने,बचाने था इसके प्रसार को रोकने के लिए उचित मार्गदर्शन किये।साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टनसिंग और मास्क पर भी कड़ाई के साथ पालन करवाने को उचित निर्देश सचिव ग्राम पंचायत को दिया,साथ ही सरकार के गरीबी उन्मूलन योजना मनरेगा और पीडीएस से राशन समान के उचित व्यवस्था की भी जानकारी ली,