एस.डी.ओ.पी जितेन्द्र खूंटे का तूफानी दौरा,ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर लोगो को कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए दे रहे हैं जानकारी

सारंगढ़ एस.डी.ओ.पी जितेन्द्र खूंटे इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रो में तूफानी दौरा करते नजर आ रहे हैं, दरसल रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश के बाद एस.डी.ओ.पी जितेन्द्र खूंटे ग्रामीण अंचल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो का तूफानी दौरा करते हुए गाँव गाँव जाकर गाँव के प्रमुख व्यक्तियों से मिलकर कोरोना संक्रमण के रोकथाम व उसके बचाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं, वही इसी कड़ी में आज सारंगढ़ एस.डी.ओ.पी जितेन्द्र  खूंटे ने ग्राम पंचायत ग्वालीनडीह,पिण्डरी,छर्रा,छतोना,छोटे घौठला का संघन दौरा करते हुए , गाँव के प्रमुख व्यक्ति जैसे सरपंच सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता,सहायिका पंच व गाँव के प्रमुख व्यतियों को शोसल डिस्टेंस के साथ जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की सारंगढ़ के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा हैं,इस लिए कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए हम सबको मिलकर लड़ना होगा बिना वजह कोई गाँव से बहार न जाए अगर आप किसी अति आवश्यक काम से घर बहार निकल भी रहे हैं तो मास्क लगाये साथ ही शोसल डिस्टेंस का पालन करें, सभी लोग अपने घरो में जाकर घर के बाकि लोगो को समझाए की समय समय में हाथ धोते रहे सेनटाईजर का भी उपयोग करते रहे, वही भीड़भाड़ वाले जगहों में भी जाने से बचे, वही एस.डी.ओ.पी खूंटे ने ग्रामीणों से कहा कि वे कोरोना वैक्सीन के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से भयभीत ना हों। कोरोना वैक्सीन ही कोरोना के चेन को तोड़ने तथा महामारी पर अंकुश लगाने में कारगर साबित हो रही है, इस लिए अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवायें  । एस.डी.ओ.पी खूंटे ने गाँव के सरपंच सहित गाँव के प्रमुख व्यक्तियों का एक व्हाट्सप ग्रुप बनाने के लिए कहा जिसमे उन्हें भी एड करने के लिए कहा गया, जो व्यक्ति अपने आप को ज्यादा होसियार समझकर पंचायत या फिर गाँव के प्रमुख व्यतियों की बात नही मानता और बेमतलब इधर उधर घूमता दिखे मास्क न लगाये तो उस व्यक्ति का फोटो खीच कर उस व्हाट्सप ग्रुप में डाले जिसके बाद पुलिस उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करेगी, एस.डी.ओ.पी खूंटे ने घोठला बैराज में बने जिला बार्डर चेकिंग पोष्ट में जाकर वंहा डिव्टी दे रहे कर्मचारियों का हालचाल जाना साथ ही उन्हें निर्देश दिया की किसी भी व्यक्ति को बिना वजह आने जाने न दिया जाए