एक्शन मोड में थाना प्रभारी के के पटेल, कोविड नियमों का उलंघन करने वालो के खिलाफ होगी कार्यवाही, बेवजह तफरीह करने वालो पर भी होगी नजर

के. के पटेल थाना प्रभारी सारंगढ़ 

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश के बाद सारंगढ़ थाना प्रभारी के. के पटेल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, दरसल सारंगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और उसके चेन को तोड़ने के लिए लग रहा है के.के पटेल ने अब कमर कस ली है,के के पटेल द्वारा लगातार शहर में घूम घूम कर लोगो को बेवजह घर से बाहर न निकलने के लिए समझाइश दी जा रही हैं, साथ ही कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए गाइडलाइनों का भी पालन करने की अपील की जा रही है, वही बेवजह तफरीह करने वालो के खिलाफ सख्ती से चलानी कार्यवाही भी की जा रही ,वही  शहर के ट्रांसपोर्टर मनीष अग्रवाल के ऊपर एक बार फिर थाना प्रभारी के. के पटेल  की गाज गिरी हैं, दरसल मनीष अग्रवाल के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा जारी किये गए लॉकडाउन नियमों का उलंघंन किया जा रहा था, जिस वजह से पहले तो मनीष अग्रवाल की दुकान सील गई,वही अब नियमतःकोविड आपदा के तहत मनीष के खिलाफ धारा 269,270 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, के.के पटेल ने ये साफ कर दिया हैं की कोरोना नियमों को तोड़ने वालो को बख्सा नही जायेगा चाहे वो कोई भी हो