महासमुंद जेल से फरार कैदी,तीन कैदी गिरफ्त में बाकी की तलाश जारी

महासमुंद जिला जेल से 5 बंदी फरार

sen24 breaking news

घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन को पकड़ा

जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

एंकर- महासमुंद जिला जेल से पांच बड़ी दीवार फांद कर फरार हो गए घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब इनकी तलाश में जुटी हुई है वहीं घटना के 8 घंटे बाद ही फरार 5 बंदियों में 3 बंदियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जिनमे से एक कैदी डमरूधर को तुमगांव रोड से गिरफ्तार किया जो लूट के आरोप में सजा काट रहा था, वही 4 अन्य फरार कैदियों की तलाश जारी थी इसी बीच कोमाखान के पास 2 कैदी गिरफ्तार कर लिए गए है आपको बता दें जिला जेल से पांच कैदी फरार हुए थे जिनमे अब तक तीन कैदी गिरफ्तार हो चुके है। हम आपको बता दें कि जेल से 21फीट ऊंची दीवाल फांदकर 5 कैदियों के फरार होने की घटना संज्ञान में आने पर जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष पर तत्काल कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जेल से फरार हुए कैदियों में 363 ,366,376 ,एक 20( ख) एनडीपीएस एक्ट ,तीन 397,341,25,27 की सजा काट रहे थे, जिन्होंनेयोजना बद्ध तरीके से जेल के पीछे की दीवार कूदकर फरार हो गए,इन आरोपियों में चार आरोपी महासमुंद जिले के थे तो वहीं एक आरोपी गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वही चार आरोपियों को 2019 में सजा होने के बाद जेल लाया गया था तो वहीं के एक आरोपी को 2020 में सुनवाई के बाद जेल दाखिल किया गया था, जहां से पांचों आरोपियों ने बड़े ही शातिर आना ढंग से जेल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर नौ दो ग्यारह हो गए जिनमे से 3 आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इस घटना के बाद महासमुंद जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

रिपोर्ट-किशोर कर महासमुंद