शुभम अग्रवाल व साथी पक्षियों की बुझा रहें हैं प्यास

शुभम व उसका साथी 

सरसींवा : कोरोना संक्रमण को लेकर घोषित लॉकडाउन-2 के बाद लोग घरों में दुबके हैं। ऐसे विकट समय में पर्यावरण व पक्षी प्रेमी ने तपिश गर्मी में पक्षियों को पानी की व्यवस्था करने को जुगाड़ विधि का इस्तेमाल किया है। सरसींवा के पर्यावरण प्रेमी शुभम अग्रवाल व उसके साथी  ने प्लास्टिक के डब्बे से पक्षियों के लिए पीने के पानी का पात्र बनाकर पेड़ों से लटका रहे हैं। इस पात्र में रखे पानी का प्रति दिन बड़ी संख्या में पक्षियों द्वारा प्यास बुझाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुपयोगी बेकार पड़े वस्तुओं को नए रूप रंग देकर कुछ ऐसे वस्तुओं का निर्माण किया जाता है, जो पशु पक्षियों सहित आम इंसानों के लिए फायदेमंद होता है। उन्होंने बताया कि इन दिनों र्मी के तपिश से परेशान पक्षियों को पानी की जरूरत होती है। पानी के लिए ये पक्षियां इधर उधर भटकती दिखती है। कहा कि चिड़ियों की परेशानी को देख दर्जनभर  पेड़ों के टहनियों पर पानी से भरे प्लास्टिक का स्वनिर्मित मटका को टांग दिया गया है, जहां आराम से बैठकर पक्षियां अपना प्यास बुझा सकती है। शुभम ने लोगों से अपने अपने मकान के छतों पर पानी से भरे बर्तन रखने की अपील की है।