बिलाईगढ़ – एआईसीसी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में रविवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़–बिलाईगढ़ द्वारा एक दिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के नेतृत्व एवं जिला प्रभारी आलोक चंद्राकर व मनेरेगा बचाव संग्राम के जिला समन्वयक विकास शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
सुबह 11 बजे तहसील कार्यालय बिलाईगढ़ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत केंद्र सरकार के समक्ष चार प्रमुख मांगें रखीं। इनमें काम की गारंटी, मज़दूरी की गारंटी, जवाबदेही की गारंटी, मनरेगा में किए गए बदलावों की तत्काल वापसी, मनरेगा के अंतर्गत काम के संवैधानिक अधिकार की पूर्ण बहाली तथा न्यूनतम मज़दूरी 400 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा योजना लगातार कमजोर की जा रही है, जिससे ग्रामीण गरीब, मजदूर एवं किसान वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा से जुड़े श्रमिकों के अधिकारों की अनदेखी जारी रही, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक चन्द्रदेव राय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवत साहू, जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष दिलीप अनंत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


