सरसीवां – छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरसीवां नगर पंचायत के नए कार्यालय भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। पूर्व में नगर पंचायत का कार्यालय पेंड्रावन मार्ग स्थित पानी टंकी के पास था, जिसे अब भटगांव मार्ग स्थित प्राथमिक शाला भवन में स्थानांतरित किया गया है। भवन की मरम्मत कर विधिवत पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुलेचन बंजारे रहीं। उन्होंने पूजा-अर्चना कर नए भवन का लोकार्पण किया और नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह नया कार्यालय भवन नगर के विकास कार्यों को गति देने का केंद्र बनेगा तथा नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। यह भवन सुशासन और पारदर्शिता का प्रतीक बनकर नगरवासियों की सेवा में निरंतर योगदान देगा।”

उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नगरवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने छत्तीसगढ़ राज्य की प्रगति और सरसीवां नगर के उज्जवल भविष्य की कामना की।


