आदित्य कंप्यूटर अकादमी द्वारा आईसेक्ट कौशल विकास एवं पुस्तक यात्रा कार्यक्रम आयोजित

By
Hemant Banjare
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- SUB EDITOR
2 Min Read

सरसीवां – आदित्य कंप्यूटर अकादमी पेंड्रावन के तत्वावधान में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल सरसीवा में आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा एवं पुस्तक यात्रा तथा AI Literacy विषय पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीईओ सत्यनारायण साहू एवं प्राचार्य भारत लाल कुर्रे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिन जैन ने की। मुख्य अतिथि सत्यनारायण साहू ने कहा कि “कौशल विकास यात्रा एवं AI Literacy हमारे देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इस प्रकार के आयोजन युवाओं को शिक्षा, रोजगार व उद्योग से जोड़ने में मददगार सिद्ध हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित है, जिसके माध्यम से युवाओं को निःशुल्क AI प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी भी लाभान्वित हो रहे हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन में सचिन जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य प्रत्येक गांव तक रोजगार के अवसर पहुंचाना है। कौशल विकास यात्रा से निश्चित रूप से समाज व राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। हम सभी को इस अभियान के सहयोगी बनकर युवाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।

आदित्य कंप्यूटर अकादमी पेंड्रावन के संचालक सावन ने ‘पुस्तक यात्रा’ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –

“इस अभियान का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति प्रेम जागृत करना, पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करना और साहित्यिक चेतना का प्रसार करना है। पुस्तकें समाज को प्रगति की ओर अग्रसर करती हैं।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर कौशल विकास योजना वाहन को बीईओ सत्यनारायण साहू, प्राचार्य बी.एल. कुर्रे, वरिष्ठ व्याख्याता आर.के. भोई, प्रफुल्ल कुमार साहू, विजय रथ, गीतांजलि रथ, सावन आदित्य (संचालक, आदित्य कंप्यूटर अकादमी पेंड्रावन), ओमप्रकाश साहू (संचालक, Aries कंप्यूटर कॉलेज), निर्मला निराला (संचालक, ISECT कंप्यूटर परसदा) तथा रमेश पांडे (LIC प्रभारी) सहित सभी शिक्षकों ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा उपस्थित जनों ने इसे युवाओं के लिए एक प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक पहल बताया।

Share This Article
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।