*सरिया पुलिस ने गांजा परिवहन करने वाले 02 आरोपी साथ गांजा खरीदने वाले 01 आरोपी को किया गिरफ्तार*

By
Kishor Manhar
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- Editor
2 Min Read

 

सारंगढ़ सरिया / पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व मे दिनांक 4/08/2025 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम खैरगढ़ी,नाला पुल के पास मेन रोड में घेराबंदी कर ओड़िशा से टीवीएस स्कूटी में आ रहे 02संदिग्ध व्यक्तियों धरदबोचा जिनके कब्जे से स्कूटी में सफेद बोरी में रखा हुआ 05 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 11किलो 655 ग्राम एवं घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाईल एवं एक टीवीएस स्कूटी कुल जुमला किमती लगभग 216000 रूपये को जप्त किया गया। दौरान आरोपियों से पूछताछ करने पर राकेश साहू उर्फ़ राहुल हाल निवासी चांदमारी जिला रायगढ़ को गांजा ले जाकर बिक्री करना बताया गया । आरोपी राहुल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों से लगातार गांजा मंगाकर खरीदना स्वीकार किया। तीनों आरोपीगण के विरूद्ध थाना सरिया मे अप क्र 175/25 धारा 20 B ndps एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर ,विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम (01) डिगंबर उर्फ देव सिदार पिता चैतराम सिदार सा चांदनीचौक, वार्ड नंबर 11 रायगढ़ जिला रायगढ़( गांजा परिवहनकर्ता)
(02) शुभम बरेठ पिता कार्तिक राम बरेठ इंदिरा नगर, वार्ड नंबर 7, थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ जिला रायगढ़ ( गांजा परिवहन कर्ता)
3) राकेश साहू उर्फ़ राहुल पिता भागीरथी साहू ग्राम भेडि़मुडा थाना लैलूंगा हाल मुकाम चांदमारी ,जिला रायगढ़( गांजा खरीददार)
*सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी प्रमोद यादव,प्र.आर. सुरेंद्र सिदार, मोहन गुप्ता, सत्यम मंडलोई,आरक्षक , राजकुमार साव, लक्ष्मी पटेल, अनुज सिदार, दिलीप साव एवं साइबर सेल से रामकुमार मानिकपुरी,विजय यादव एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।*

Share This Article
Follow:
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।