सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज (सीसीसीआई) के जिला इकाई सारंगढ़ द्वारा एमजीएम नेत्र इंस्टीटयूट रायपुर के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन सारंगढ़ में किया गया। इस अवसर पर अतिथि कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय, अपर कलेक्टर प्रकाश कुर्रे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू ने भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि चेम्बर आॅफ काॅमर्स के द्वारा लोगों के भलाई के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए चेम्बर आफ काॅमर्स और एमजीएम रायपुर की टीम के साथ यहां इलाज कराने आए सभी नागरिकगण बधाई के पात्र हैं। इस दौरान अतिथियों को भेंट प्रदान किया गया। इस अवसर पर महेंद्र अग्रवाल, समीर ठाकुर, संगीत ठाकुर आदि उपस्थित थे।
*कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने निःशुल्क नेत्र रोग मोतियाबिंद जांच व निदान शिविर का किया शुभारंभ* *सीसीसीआई सारंगढ़ और एमजीएम आई रायपुर के सहयोग से शिविर का आयोजन*

SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।"
स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।