सारंगढ़ – कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे की जनसुनवाई में एक बार फिर त्वरित कार्रवाई का उदाहरण सामने आया। कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे आवेदक बलराम पटेल ने अपने पुत्र हिमांशु पटेल और पुत्री अंजू पटेल के जन्म प्रमाण पत्र की मांग रखी। आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने जनपद पंचायत सारंगढ़ के सीईओ राधेश्याम नायक को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही कुछ ही देर में दोनों बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर बलराम पटेल को मौके पर ही प्रदान कर दिए गए। इस पहल ने न केवल आम नागरिकों में भरोसा बढ़ाया, बल्कि जनदर्शन की उपयोगिता और प्रशासन की संवेदनशीलता को भी दर्शाया।
कलेक्टर जनदर्शन में डॉ. कन्नौजे के निर्देश पर आवेदक को तत्काल मिले बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र

SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।"
स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।