सारंगढ़-बिलाईगढ़- जिले के ग्वालिनडीह गांव में अवैध कच्ची महुआ शराब के गढ़ पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सालों से इस धंधे में लिप्त बबलू और सजनू रात्रे को रंगे हाथ पकड़ा गया।
मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के बाद प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव के नेतृत्व में सोमवार सुबह 4 बजे जाल बिछाया गया। जैसे ही आरोपी बाइक से शराब लेकर निकले, पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया। उनके पास से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक बाइक जब्त की गई।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे वर्षों से अपने ही घर में शराब बनाकर गोडम, गुडेली और बंजारी जैसे ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करते थे। इस अवैध कारोबार से वे मोटी कमाई कर रहे थे।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा है और अन्य तस्करों में भी खौफ का माहौल है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।