अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

By
Hemant Banjare
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- SUB EDITOR
2 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – थाना सरिया पुलिस ने सोमवार को अवैध गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 05 किलो 280 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, दो मोबाइल फोन और एक डिस्कवर मोटरसाइकिल सहित कुल 90,000 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर मोटरसाइकिल के माध्यम से सरिया क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे, तभी थाना सरिया मेन रोड पर घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा गया।

गिरफ्तार आरोपी –

1. नरेश नायक, पिता – रोहित नायक, उम्र – 35 वर्ष, निवासी – ग्राम डभरा, थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़।

2. हेमंता प्रधान, पिता – गोपाल प्रधान, उम्र – 28 वर्ष, निवासी – ग्राम अरडा, जिला सोनपुर, उड़ीसा।

 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(B) NDPS Act के तहत थाना सरिया में अपराध क्रमांक 152/25 दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर, नशा, जुआ और सट्टा जैसे अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली है। कार्रवाई में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अविनाश मिश्रा का मार्गदर्शन रहा।

 

पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि सुमन चौहान, प्रआर सुरेंद्र सिदार, आरक्षक श्रवण टंडन, राम पटेल, राजकुमार साव, लक्ष्मी पटेल, दिलीप स्नेही समेत समस्त थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Share This Article
SUB EDITOR
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।