खरसिया : समृद्ध कृषि केन्द्र चोढ़ा में बड़ी चोरी, अज्ञात चोरों ने 5 लाख से अधिक का सामान किया पार

By
Kishor Manhar
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व...
- Editor
2 Min Read

खरसिया।चोढ़ा स्थित समृद्ध कृषि केन्द्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये के कृषि सामान व दवाइयों की चोरी कर ली। दुकान संचालक नूतन साहू ने खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नूतन साहू पिता दिलचन्द साहू, जो वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खरसिया में निवासरत हैं, चोढ़ा गांव में समृद्ध कृषि केन्द्र नाम से कृषि सामान की दुकान संचालित करते हैं। 28 जून की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सटर गिराकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

चोरी गए सामानों में धान की बोरी (25 के.जी) की 30 बोरियां, विभिन्न ब्रांड के धान बीज के दर्जनों पैकेट, कीटनाशक दवाएं, कैमरा डीवीआर, मार्डम, हीटलार, क्लीनचौर, टंकी बनाने का सामान, नकद ₹5000 समेत लगभग ₹5 लाख के सामान की चोरी बताई गई है। साथ ही CCTV कैमरे से जुड़े सिम नंबर 7470998015 का भी जिक्र किया गया है, जिससे चोरों की पहचान में मदद मिल सकती है।नूतन साहू ने पुलिस से मामले की त्वरित जांच कर चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।खरसिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। क्षेत्र में हुई इस बड़ी चोरी से स्थानीय व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है।

Share This Article
Follow:
SEN24.in सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की एक अग्रणी और विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल है, जो स्थानीय खबरों, जनसमस्याओं, प्रशासनिक गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष व त्वरित रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य है – "आपकी आवाज़ को मंच देना और सच्ची खबर सबसे पहले पहुँचाना।" स्थापना के बाद से SEN24.in ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त पुल का काम किया है। हम पत्रकारिता के मूल्यों – निष्पक्षता, सत्यता और जवाबदेही – को सर्वोपरि मानते हैं।