छत्तीसगढ़

रमेश यदु राष्ट्रीय महासचिव व अजय गोपाल बने प्रदेश अध्यक्ष

*रमेश यदु राष्ट्रीय महासचिव व अजय गोपाल बने प्रदेश अध्यक्ष* यूँ तो यादव समाज के प्रमुख राष्ट्रीय सामाजिक संगठनों द्वारा भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की गठन करने की मांग आजादी के पहले से ही की जाती रही है परन्तु अहिरों ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाले चाहे वह सिक्ख अंग्रेज युद्ध हो चाहे अंग्रेज मराठा युद्ध हो हमेशा अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़े,1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में तो रेवाड़ी रियासत के राजा राव तुलाराम ने तो 5000 से अधिक अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था, इसी प्रकार सन 1757 में तमिलनाडु के यादव राजा*वीर अलगू मुथू* ने तो अंग्रेजों के पाँव ही उखाड़ दिया था,, इसी कारण ब्रिटिश साम्राज्य ने यादवों को बागी कौम मानकर भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की ग़ठन की मांग को ख़ारिज कर दिया था , परन्तु 1962 के भारत चीन युद्ध के दौरान भारतीय सेना में नियुक्त यादव (अहीर ) जवानों व सैन्य अधिकारीयों की शौर्य, पराक्रम व बलिदान के बाद यह मांग काफ़ी जोर पकड़ने लगी तब से यादव समाज के प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं, सेवा निवृत सैन्य अधिकारियो ,समाज के सांसदों, केन्द्रीय मंत्रियों ने द्वारा समय समय पर उचित मंचों के माध्यम से देश के 22 करोड़ से अधिक यादवों की भावनाओं के अनुरूप उनके चिरपरिचित व बहुप्रतिक्षित माँग पर गौर करने के लिए सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने का काम कर रहे हैँ, आजादी के समय से ही यादवों के विभिन्न संगठन लोकतान्त्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन, जन जागरण आदि के माध्यम से भी सरकार तक इस मांग को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैँ, इसी कड़ी में हरियाणा, राजस्थान के यादव सरदारी ने संयुक्त रूप से बैठक कर *संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा* का गठन किया व इस नवजात *संगठन संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा* का नेतृत्व देश व यदुवंश के गौरव,1999 कारगिल युद्ध के नायकों में से एक, सबसे कम उम्र मात्र 19 वर्ष व भारतीय सेना के इतिहास में एक मात्र जीवित जवान कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव जिन्हें सर्वोच्च सैन्य सम्मान *परमवीर चक्र* से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त है, ऐसे ईमानदार, देशभक्त,, कर्मठ व देश के लिए प्राण न्योछावर करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले, देश व समाज के प्रति काफ़ी लोकप्रिय सैन्य अधिकारी को सर्व सम्मती से नव गठित *संयुक्त अहीर रेजिमेंट* का नेतृत्व सम्हालने का आग्रह किया था, जिसे चुनौति समझकर Pvc कैप्टन योगेन्द्र यादव ने स्वीकार कर, जन भावनाओं का सम्मान किया / उल्लेखनीय है कि संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्ब मिलने के बाद, कैप्टन योगेन्द्र यादव भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का ग़ठन अतिशीघ्र हो इसके लिए वे पुरे देश में घूम घूम कर समाज के बीच जाग्रति लाने का काम करने के साथ साथ सर्व समाज से भी अपील कर रहें है की राष्ट्र के हित में सभी देशवाशी इस मांग का समर्थन करते हुए सरकार तक बात पहुंचाये, इसी कड़ी में विगत 18 जून 2022 को, सारंगढ़ के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, अनेक सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े व सक्रिय भागीदारी निभाने वाले सारंगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अजय गोपाल ने राजधानी रायपुर में एक बड़ा सामाजिक सम्मेलन व संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव Pvc का सम्मान समारोह आयोजित कर इस नवोदित संगठन *संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा* का नींव छत्तीसगढ़ में डालने का कार्य किया था, छत्तीसगढ़ में इस संग़ठन के विस्तार की दृष्टि से राष्ट्रीय नेतृत्व ने, छत्तीसगढ़ के जाने माने सामाजिक नेता जिनकी छत्तीसगढ़ के यादवों के बीच बहुत अच्छी व मजबूत पकड़ है, सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष रमेश यदु को *राष्ट्रीय महासचिव व सारंगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता, अजय गोपाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है,/रमेश यदु के प्रमुख महासचिव व अजय गोपाल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर यादव समाज में हर्ष ब्याप्त है व समाज के अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं व सामाजिक नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनायें संदेश प्रेषित किए हैँ /रमेश यदु राष्ट्रीय महासचिव व अजय गोपाल बने प्रदेश अध्यक्ष
यूँ तो यादव समाज के प्रमुख राष्ट्रीय सामाजिक संगठनों द्वारा भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की गठन करने की मांग आजादी के पहले से ही की जाती रही है परन्तु अहिरों ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाले चाहे वह सिक्ख अंग्रेज युद्ध हो चाहे अंग्रेज मराठा युद्ध हो हमेशा अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़े,1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में तो रेवाड़ी रियासत के राजा राव तुलाराम ने तो 5000 से अधिक अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था, इसी प्रकार सन 1757 में तमिलनाडु के यादव राजावीर अलगू मुथू ने तो अंग्रेजों के पाँव ही उखाड़ दिया था,, इसी कारण ब्रिटिश साम्राज्य ने यादवों को बागी कौम मानकर भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की ग़ठन की मांग को ख़ारिज कर दिया था , परन्तु 1962 के भारत चीन युद्ध के दौरान भारतीय सेना में नियुक्त यादव (अहीर ) जवानों व सैन्य अधिकारीयों की शौर्य, पराक्रम व बलिदान के बाद यह मांग काफ़ी जोर पकड़ने लगी तब से यादव समाज के प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं, सेवा निवृत सैन्य अधिकारियो
,समाज के सांसदों, केन्द्रीय मंत्रियों ने द्वारा समय समय पर उचित मंचों के माध्यम से देश के 22 करोड़ से अधिक यादवों की भावनाओं के अनुरूप उनके चिरपरिचित व बहुप्रतिक्षित माँग पर गौर करने के लिए सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने का काम कर रहे हैँ, आजादी के समय से ही यादवों के विभिन्न संगठन लोकतान्त्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन, जन जागरण आदि के माध्यम से भी सरकार तक इस मांग को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैँ, इसी कड़ी में हरियाणा, राजस्थान के यादव सरदारी ने संयुक्त रूप से बैठक कर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा का गठन किया व इस नवजात संगठन संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा का नेतृत्व देश व यदुवंश के गौरव,1999 कारगिल युद्ध के नायकों में से एक, सबसे कम उम्र मात्र 19 वर्ष व भारतीय सेना के इतिहास में एक मात्र जीवित जवान कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव जिन्हें सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त है, ऐसे ईमानदार, देशभक्त,, कर्मठ व देश के लिए प्राण न्योछावर करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले, देश व समाज के प्रति काफ़ी लोकप्रिय सैन्य अधिकारी को सर्व सम्मती से नव गठित संयुक्त अहीर रेजिमेंट का नेतृत्व सम्हालने का आग्रह किया था, जिसे चुनौति समझकर Pvc कैप्टन योगेन्द्र यादव ने स्वीकार कर, जन भावनाओं का सम्मान किया /
उल्लेखनीय है कि संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्ब मिलने के बाद, कैप्टन योगेन्द्र यादव भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का ग़ठन अतिशीघ्र हो इसके लिए वे पुरे देश में घूम घूम कर समाज के बीच जाग्रति लाने का काम करने के साथ साथ सर्व समाज से भी अपील कर रहें है की राष्ट्र के हित में सभी देशवाशी इस मांग का समर्थन करते हुए सरकार तक बात पहुंचाये, इसी कड़ी में विगत 18 जून 2022 को, सारंगढ़ के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, अनेक सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े व सक्रिय भागीदारी निभाने वाले सारंगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अजय गोपाल ने राजधानी रायपुर में एक बड़ा सामाजिक सम्मेलन व संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव Pvc का सम्मान समारोह आयोजित कर इस नवोदित संगठन संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा का नींव छत्तीसगढ़ में डालने का कार्य किया था, छत्तीसगढ़ में इस संग़ठन के विस्तार की दृष्टि से राष्ट्रीय नेतृत्व ने, छत्तीसगढ़ के जाने माने सामाजिक नेता जिनकी छत्तीसगढ़ के यादवों के बीच बहुत अच्छी व मजबूत पकड़ है, सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष रमेश यदु को *राष्ट्रीय महासचिव व सारंगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता, अजय गोपाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है,/रमेश यदु के प्रमुख महासचिव व अजय गोपाल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर यादव समाज में हर्ष ब्याप्त है व समाज के अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं व सामाजिक नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनायें संदेश प्रेषित किए हैँ /