मनखे- मनखे एक समान-विधायक उत्तरी जांगड़े,गोपालभौना व नाचनपाली में गुरु घासीदास सतनाम समारोह में शामिल हुई विधायक

मनखे- मनखे एक समान-विधायक उत्तरी जांगड़े

गोपालभौना व नाचनपाली में गुरु घासीदास सतनाम समारोह में पहुंची विधायक उतरी जांगड़े

मनखे- मनखे एक समान-विधायक उत्तरी जांगड़े गोपालभौना व नाचनपाली में गुरु घासीदास सतनाम समारोह में पहुंची विधायक उतरी जांगड़े

सारंगढ ग्राम गोपालभौना व नाचनपाली में भव्य पांच दिवसीय सार्वजनिक गुरुघासीदास सतनाम समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े शामिल हुए उन्होंने सर्वप्रथम परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जैत खाम में मत्था टेक पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की कार्यक्रम को सर्वप्रथम विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए नशा पान का त्याग जरूरी है तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा हमारा समाज सभी क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है इसका मुख्य कारण युवा से लेकर बुजुर्ग वर्ग में नशा का सेवन करना है हम सब को गुरूघासीदास जी की बताए मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाना है गुरुघासीदास जी ने कहा था मनखे मनखे एक समान उसे हम सब को चरितार्थ करना है आप सबको गुरु घासीदास सत्संग समारोह की बहुत-बहुत बधाई आप सब का आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बनी रहे यही कामना करती हूं इस अवसर पर ग्राम गोपालभौना आयोजन समिति के अध्यक्ष अतवारू लहरे उदयचंद जांगड़े, शंकरलाल साय टंडन,मकर लहरें,संतोष कुमार, नंद कुमार लहरें,सुंदर लहरे,खोल बहरा लहरे,विशंभर लहरे, छत कुमार जांगड़े,चंदरू लहरे,संजय कुमार लहरे, मनोज जांगड़े,कपिल भास्कर, पुरुषोत्तम जांगड़े संतोष शास्त्रे, नाचनपाली साहेब राम कोसले अधिवक्ता, कमल किशोर कृपाराम जांगड़े,बाबूलाल जांगड़े, बाबूलाल कोसले,मदन कोसले राम कुमार कोसले गुरुजी, शोभाराम कोसले,कलाराम कोसले, लखन कोसले,रामलाल जांगड़े, मोहन जोल्हे,बाजूराम कोशले,रूप कुमार कोसले एवं अन्य सदस्यगण स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कोसीर। ग्राम गोपालभौना व नाचनपाली में भव्य पांच दिवसीय सार्वजनिक गुरुघासीदास सतनाम समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े शामिल हुए उन्होंने सर्वप्रथम परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जैत खाम में मत्था टेक पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की कार्यक्रम को सर्वप्रथम विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए नशा पान का त्याग जरूरी है तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा हमारा समाज सभी क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है इसका मुख्य कारण युवा से लेकर बुजुर्ग वर्ग में नशा का सेवन करना है हम सब को गुरूघासीदास जी की बताए मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाना है गुरुघासीदास जी ने कहा था मनखे मनखे एक समान उसे हम सब को चरितार्थ करना है आप सबको गुरु घासीदास सत्संग समारोह की बहुत-बहुत बधाई आप सब का आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बनी रहे यही कामना करती हूं इस अवसर पर ग्राम गोपालभौना आयोजन समिति के अध्यक्ष अतवारू लहरे उदयचंद जांगड़े, शंकरलाल साय टंडन,मकर लहरें,संतोष कुमार, नंद कुमार लहरें,सुंदर लहरे,खोल बहरा लहरे,विशंभर लहरे, छत कुमार जांगड़े,चंदरू लहरे,संजय कुमार लहरे, मनोज जांगड़े,कपिल भास्कर, पुरुषोत्तम जांगड़े संतोष शास्त्रे, नाचनपाली साहेब राम कोसले अधिवक्ता, कमल किशोर कृपाराम जांगड़े,बाबूलाल जांगड़े, बाबूलाल कोसले,मदन कोसले राम कुमार कोसले गुरुजी, शोभाराम कोसले,कलाराम कोसले, लखन कोसले,रामलाल जांगड़े, मोहन जोल्हे,बाजूराम कोशले,रूप कुमार कोसले एवं अन्य सदस्यगण स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।