सरिता मल्होत्रा ने कहा वार्ड में बिजली पानी पट्टा सहित मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साखाराम मल्होत्रा की सुपुत्री हैं सरिता मल्होत्रा।

सरिता ने कहा मुझे पूरा विश्वास हैं वार्ड क्रमांक 1 की जनता मुझे अपने बेटी के रूप में आशीर्वाद देकर एक बड़े अंतर से जीत दिलाएगी।

सारंगढ़ ।  नगर पालिका चुनाव के लिए  वार्ड क्रमांक 1 की सुशिक्षित , , सहज व सरल , राजनीतिज्ञ शाखा राम मल्होत्रा की सुपुत्री सुश्री सरिता मल्होत्रा चुनावी समर में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटकनी देने के लिए  अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए  पत्रकार वार्ता का आयोजन किया  । जिसमें पत्रकार दीपक थवाईत, वरिष्ठ पत्रकार   भरत अग्रवाल ,  गोपेश द्विवेदी  , रामकिशोर दुबे ,  राजेश यादव ,रवि तिवारी,  ओमकार केशरबानी,दिनेश सिंह राजपूत  ,  मिलाप  बरेठा , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से , किशोर मनहर,राहुल भारती, ,गोविंद बरेठा, के साथ अन्य पत्रकार उपस्थित रहे । इस दौरान  जिला पंचायत सदस्य अनिका विनोद भारद्वाज , ,ध्वजा राम पटेल के साथ ही साथ अन्य नेता उपस्थित रहे । इस प्रेस वार्ता में पत्रकारों के द्वारा वार्ड क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री सरिता मल्होत्रा से कई  प्रश्न किएं । जिनका उत्तर देते हुए  सरिता मल्होत्रा ने कहा कि  – वार्ड क्रमांक 1  विकास से कोसों दूर नजर आता है जिसमें पानी,बिजली इत्यादि सहित अन्य कई मूलभूत सुविधाओं की कमी वर्तमान में है  वहीं दूसरी ओर  2011 में मौहारभांटा  में उन आशियानों को जिसे वार्ड के नागरिकों ने अपनी पूरी जमा पूंजी निवेश कर बनाया था ,को तोड दिया गया   जिससे वार्ड के अनेकों लोग बेघर हो गए । मेरी प्राथमिकता होगी कि – उन्हें शासन के पुनर्वास नीति के तहत पट्टा मिल सके । गरीब बच्चों की निशुल्क  शिक्षा पर मैं विशेष फोकस करूंगी । पार्षद निधि का खर्च वार्ड वासियों के सुझाव पर होगा । सफाई अभियान सतत जारी रहेगा । विघुत की वार्ड में समुचित व्यवस्था होगी महिलाओं और बच्चों के लिए एवं बुजुर्गों के लिए उद्यान बनवाने के लिए पहल करूंगी । 24 घंटे पेयजल की व्यवस्था करवाने का पहल करूंगी । गरीब परिवार के कन्याओं को यथासंभव सहयोग का प्रयास करने के साथ ही साथ आगामी दिनों में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री शिव डहरिया का आगमन होने वाला है उन्हें वार्ड की उक्त प्रकार की समस्याओं से अवगत करा कर उनके व मुख्यमंत्री के सहयोग से वार्ड की समस्याओं को दूर करने अथक प्रयास करने की बात कहते हुए सरिता मल्होत्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ही वादा निभाने वाली पार्टी है अतः कांग्रेस को जिताने की अपील नागरिकों से करूंगी।