विनय केडिया बने अग्रवाल समाज सरसीवा के अध्यक्ष

सरसीवा-आज सरसीवा अग्रवाल समाज की मीटिंग स्मृति भवन में रखा गया था जिसमे लगभग 40 सदस्य पहुचे सर्वप्रथम अग्रवाल समाज के अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल द्वारा काकी श्री एवं जगदीश अग्रवाल के स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया गया ततपश्चात मीटिंग की कार्यवाही शुरू हुई जिसमें सर्व सहमति से विनय केडिया को अग्रवाल समाज का नया अध्यक्ष बनाया गया बाकी कार्यकारिणी पूर्व यथावत रखा गया तथा उसमे कुछ नए सक्रिय कार्यकारिणी का भी नाम शामिल किया जाएगा ततपश्चात मीटिंग प्रारंभ कर और कई महहत्वपूर्ण मुद्दे में चर्चा हुई जिसमें काफी समय तक भवन के लिए जमीन खरीदी और भवन बनाने में चर्चा हुई जो आगे चलकर सभी के सहयोग से पूर्ण कराई जायेगी। इसकस अलावा सर्व सहमति से शर्मा परिवार को जो कि अग्रसेन जयंती एवं अन्नकूट में बुलाया जाता था उनको अलग किया गया एवं राशि एकत्रित करने में भी चर्चा हुई जिसमें हर परिवार से 2022 जनवरी से 100 रुपया महीना एवं अपने स्वेछा से 200,300,500 रुपया महीना भी दे सकते है और अग्रसेन जयंती एवं अन्नकूट धूमधाम से मनाया जाएगा जिसे युवा मंच द्वारा भव्य रूप दिया जाएगा अग्रवाल समाज के नए अध्यक्ष केडिया ने कहा कि आप सभी ने हमे इस लायक समझा इसके लिए हम सभी के आभारी है उन्होंने आगे कहा कि भले ही मैं अध्यक्ष हु लेकिन मैं अकेला कुछ नही कर सकता आप और हम सभी मिलकर ही अग्रवाल समाज को अग्रणी रखेंगे और समाज को आगे बढायँगे नई दिशा दीखाएंगे बैठक के बाद में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था थी जिसमे सभी ने लुफ्त उठाया आखिरी में अग्रवाल समाज के सचिव शंभु अग्रवाल द्वारा बोला गया कि जब भी मीटिंग होती है तब हर घर से एक मुखिया को आना चाहिए ताकि सभी जानकारी सभी को मिले और संगठन मजबूत बना रहे इस सभी कार्यक्रम में श्री रमेश जालान जी,सोहन जालान जी,केदारनाथ अग्रवाल जी,सुआ लाल अग्रवाल जी विशेष रूप से थे श्री रमेश जालान जी ने कहा कि अब युवा वर्ग को ही आगे आकर सक्रीय होना है एवं सबके प्रयास से भवन के लिए जमीन खरीदी एवं भव्य भवन निर्माण भी करवाना है ! बैठक मे मोहन अग्रवाल मुड़पार,जुगल अग्रवाल,विजय अग्रवाल,मिट्ठू लाल जी अग्रवाल कोसीर,अनिल केडिया जी,तोषण अग्रवाल,राजू अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,राजा अग्रवाल,श्रवण अग्रवाल,सत्यनारायण केडिया,केशव अग्रवाल,मयंक अग्रवाल कान्हा अग्रवाल एवं और कई समाज के गणमान्य उपस्थित रहे