सागर टंडन हत्या मामले में लापरवाही करने वाले के खिलाफ़ निकली गई आक्रोश रैली

रायगढ़ शहर के रामभांठा स्थित कैलाश नाथ काटजू सरकारी स्कूल की घटना शहर के रामभाठा ईलाके के एक सरकारी स्कूल में 24 अगस्त को दिन दहाड़े एक 9वीं क्लास के छात्र सागर टंडन की स्कूल में घूसकर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी।जानकारी के अनुसार दो युवक बाहर से आये और किसी बात को लेकर कहासूनी हुई और उस बीच छात्र को चाकू मारकर भाग गये जिससे उसकी मौत हो गई।सागर टंडन के चाकु मार के हत्या किये जाने पर शहरवासियों में आक्रोश है रामभाटा के स्थानीय निवासी व शहरवासियों के द्वारा विशाल आक्रोश रैली निकाला गया रैली रामभाटा से निकल कर रामलीला मैदान,स्टेशन चौक,होते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतू ज्ञापन सौंपा,रैली गांधी पुतला,सुभाष चौक,चक्रधर नगर,डॉ आंबेडकर चौक पहुँच कर कलेक्टोरेट पहुँची व कलेक्टर से मिल कर स्कूल प्रबंधन,शिक्षक व स्वस्थ विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की चूंकि जब चाकू लगा तब तत्काल संजय मैदान स्थित जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ सागर टंडन को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा भी प्रदान नही की गई बल्कि उन्होंने सागर को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाने को कह दिया जिससे उसका अधिक खून बह गया और सागर की मृत्यु हो गई।इस हेतु स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही सामने आती है।स्कूल में दिन दहाड़े घुस कर हत्या कर भाग जाने पर स्कूल प्रबंधन की भी लापरवाही है। चूंकि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन सक्रियता दिखाता प्राथमिक उपचार व उचित समय मे बच्चे को हॉस्पिटल पहुँचाने की व्यवस्था करता तो शायद आज सागर जिंदा होता।
रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग पर कार्यवाही करेंगे।