दिव्यांग किसान को पटवारी ने दी गंदी गंदी गालियाँ, कहा जंहा शिकायत करना है कर दो मैं नही डरता।

रॉबिन भारद्वाज पटवारी

आपको बताना चाहेंगे कि किसान जब कोई भी जमीन ख़रीदता है तो उसकी रजिस्ट्री कराई जाती है तत्पश्चात कुछ दिनों के बाद किसान को उसकी ऋण पुस्तिका (पर्चा ) दी जाती है जिसे उसके हल्का के पटवारी के द्वारा जमीन खरीदने वाले को बना दिया जाता है मगर यहाँ मामला कुछ और ही है दरअसल मामला कोसीर उपतहसील क्षेत्र की है जहाँ ग्राम पंचायत पाट के एक किसान बोटलाल भारती के पत्नी के नाम से गांव के ही एक जमीन खरीदा गया जिसके पर्चा के लिए वह कुछ दिनों बाद अपने हल्का के पटवारी रॉबिन से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी कुछ कारणवश नही बन पाया है कुछ दिन बाद फोन करना ऐसा पटवारी के द्वारा जवाब दिया गया लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से किसान ने जब पटवारी से सम्पर्क किया तो पटवारी के द्वारा उक्त व्यक्ति को भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया जिसका रेकॉर्डिंग बोटलाल भारती ने अपने मोबाइल में कर लिया ततपश्चात उसके कुछ ही दिनो के बाद फिर से जब किसान द्वारा पटवारी को फोन किया गया और बोला कि सर मेरा पर्चा बना की नही तो फिर से पटवारी के द्वारा दिव्यांग किसान को गंदी गंदी गलियां देना शुरू कर दिया गालियां सुनने के बाद बोटलाल ने कहा कि मैं आपके सब बातों को रेकॉर्डिंग कर रहा हूँ और मीडिया वाले को दूंगा ऐसा सुनते ही पटवारी रॉबिन आग बबूला हो गया और कहने लगा कि तू मेरा क्या उखाड़ लेगा और कौन मीडिया वाला को देना चाहता है दे देना वो मेरा क्या उखाड़ लेगा ऐसा कहते हुए मीडिया वाले को भी गाली गलौज किया गया इस तरह से कह सकते हैं कि इस पटवारी का मनोबल कितना बड़ा है आप खुद समझ सकते हैं पटवारी द्वारा कहा गया कि मैं किसी से भी नही डरता हूँ मेरा कोई कुछ नही उखाड़ सकता है तो तू और मीडिया वाले क्या उखाड़ लोगे और ज्यादा कुछ बोलोगे तो मैं उल्टा तुम लोगो को फंसा दूंगा ऐसे कह कर किसान को परेशान कर रहा है जिससे किसान काफी परेशान हैं ऊपर से बोटलाल भारती एक दिव्यांग है जो अपने दोनों पैरों पर चल नही पाता है ऐसे व्यक्ति को पूरी तरह से परेशान किया जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस गालीबाज पटवारी के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाएगी।