बाईक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश,एक नाबालिक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,चोरी के पांच मोटर सायकल भी जप्त।

थाना सारंगढ़ क्षेत्र में मोटर सायकिल चोरी होने की सूचना मिल रही थी इस तारतम्य में श्रीमान् पुलिस
अधीक्षक महोदय रायगढ़ (श्री अभिषक मीणा) के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय
(श्री अभिषेक वर्मा) के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान् एस.डी.ओ.पी. महोदय सारंगढ़ (श्री प्रभात पटेल) के
कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित शुक्ला थाना प्रभारी सारंगढ़ एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की
सूचना पर आरोपीयों के कब्जे से चोरी की 05 नग मोटर साकिल को बरामद करने में सफलता हासिल
हुई है। मामले में मुखबिर सूचना मिला कि बनियापारा सारंगढ़ का उमेश साहू चोरी का मो0सा0 अपने
घर में रखा है एवं बिकी करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर उमेश साहू उर्फ नानू
पिता स्व0 मनोज साहू उम्र 19 वर्ष सा0 बनियापारा सारंगढ को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर वह
चोरी का मोटर सायकल व स्कूटी रखना स्वीकार किया जिसका मेमोरेण्डम लिया अपने मेमोरेण्डम मे
अपने साथी राहुल साहनी पिता राजेश साहनी 19 वर्ष साकिन रेंजरपारा सारंगढ व एक विधि
उल्लंघनकारी बालक के साथ मिलकर रायपुर, सराईपाली, सारंगढ मे मिलकर 4 नग मोटर सायकल व
एक स्कूटी चोरी कर आपस मे बटवारा कर लेना बताकर अपने हिस्सा के मोटर सायकल को अपने घर
मे छिपा कर रखे एक काला रंग के होण्डा साईन मोटर सायकल बिना नम्बर इंजन नंबर-JC65E-70293287, चेचिस नंबर-ME4JC651JF7197589 कीमती-35,000 रू0 तथा एक पुराना प्लेजर स्कूटी
रजि०नंबर-CG-1364085 इंजन नंबर- चेचिस नंबर- अस्पष्ट कीमती-15,000रू0, को पेश किया जिसे
उसके कब्जे से उक्त मोटर सायकल व स्कूटी को चोरी के माकूल संदेह होने पर विधिवत जप्त कर
कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य आरोपी राहुल साहनी के ससूराल
सराईपाली मे रेड करने पर उपसिथत मिला जिसे पूछताछ करने अपने ससूराल मे छिपाकर रखे एक
काला रंग के होण्डा साईन मोटर सायकल बिना नम्बर इंजन नंबर-JC36E-77580995, चेचिस
नंबर-ME4JC36JCD7377886 कीमती-30,000 रू0 को पेश किया जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया
गया। अन्य विधि उलंघनकारी बालक के घर मे रेड करने पर उपस्थित मिला जिसे पूछताछ करने पर
अपने हिस्सा मे प्राप्त मोटर सायकल को अपने घर में छिपाकर रखे एक काला लाल रंग के बजाज
मोटर
प्लसर
सायकल क्रमांक ब्ळ.04 क्त 1727 इंजन नंबर-DHJWEJ67904, चेचिस
नंबर-MD2A116J7EWJ26646 कीमती-40,000 रू0, एक काला लाल रंग के हिरो एचएफ डीलेक्स
मोटर
इंजन नंबर-अस्पष्टए चेचिस
सायकल नम्बर प्लेट मे Arman लिखा हुआ
नंबर-MBLHAR203JGH07512 कीमती-25,000 रू0 को पेश किया जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस
लिया गया। आरोपीयो का यह कृत्य धारा-41(1-4)जाफौ/379 ता०हि0 का अपराध घटित करना पाये
जाने से उन्हें दिनांक 09.08.2012 को गिरफ्तार कर 02 आरोपी व विधि उलंघनकारी बालक को आज
न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।