लारा संघर्ष आमरण अनशन को युवा संकल्प का समर्थन

एनटीपीसी लारा में पिछले चार दिन से चल रहे युवाओं के आमरण अनशन को युवा संकल्प संगठन ने अपना समर्थन दिया। युवा संकल्प को जब पता चला कि एनटीपीसी लारा द्वारा वहां के स्थाई निवासियों के साथ अन्याय किया गया है उनकी जमीन जब अधिग्रहीत की गई थी तब उनसे वादा किया गया था की उन्हें स्थाई रोजगार एनटीपीसी में दिया जाएगा। एनटीपीसी देश की जानी मानी कंपनी है जिसके लारा में आने पर वहां के लोकल लोगों की जमीनें अधिग्रहीत की गई इतनी बड़ी कंपनी के आने पर शासन प्रशासन ने वहां के लोगों को इसकी महत्ता बताई और उन्हें जमीन देने हेतु तैयार किया लेकिन आज नौ से दस वर्ष लगभग हो चुके हैं फिर भी हितग्राहियों को उनका हक रोजगार नहीं मिल पाया है कई बार जिला प्रशासन के हस्तक्षेप पर एनटीपीसी द्वारा रोजगार देने की बात कही जाती है लेकिन बाद में कई तरह के कारण बता कर अपात्र कर दिया जाता है। बार बार इस तरह निराश होने के बाद वहां के युवाओं ने एनटीपीसी लारा के सामने आमरण अनशन आरंभ कर दिया उन्होंने शांति पूर्वक गेट से कुछ दूरी पर अनशन शुरू कर दिया। युवाओं की यह मांग जायज है और इस बात को एनटीपीसी प्रबंधन कई बार स्वीकार कर चुका है परंतु अपनी बात से हर बार मुकर जाता है जिससे युवा स्थायी रोजगार से वंचित रह जाते हैं। यह बहुत ही गलत व्यवहार है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता युवा संकल्प संगठन हमेशा समाज के युवाओं के हक की आवाज बनता आया है और जब एनटीपीसी लारा में हो रहे अन्याय की बात संगठन को पता चली तो वे तत्काल अनशन स्थल पहुंचे अनशन कर रहे युवाओं से बात की उनकी स्थिति को जाना समझा और उनके साथ खड़े होने की बात कही उनका समर्थन किया।
युवा संकल्प ने जिला प्रशासन, माननीय कलेक्टर महोदय से भी निवेदन किया है की वे युवाओं के आमरण अनशन की सुध ले और उनका हक दिलाने में उनकी सहायता करें। युवा संकल्प संगठन अध्यक्ष श्री बानू खूंटे अपने सभी साथियों के साथ वहां पहुंच कर शांति पूर्वक अनशन कर रहे युवाओं को आश्वासन दिया की संगठन उनके साथ है और उनका हक उन्हें मिले इसकी पूरी कोशिश करेंगे। इस भूख हड़ताल का समर्थन के लिए उपस्थित युवा संकल्प संगठन अध्यक्ष लीलाधर बानू खुंटे, पूर्वांचल अध्यक्ष अंकित बेहरा ,उपाध्यक्ष सनातन भोय, महामंत्री अमर सिंह राजपूत ,मीडिया प्रभारी रजत शर्मा, पियूष चौबल, मलय शर्मा ग्राम नेतनगर अध्यक्ष, कलमी ग्राम अध्यक्ष अरुण जनसेना घुटकूपाली अध्यक्ष संजीव लहरें ,अनिल साहू जी उपस्थित रहे।