सारंगढ ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के कार्य मे आयी तेजी//अधिकारी कर रहे है घर घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक

जिला कलेक्टर भीमसिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों वेक्ससिनेसन की कमी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्ससिनेसन के लिये भारी जोर दिया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्ससिनेसन के लिए टीम गठित कर सुबह से गांव गांव में कैम्प लगाकर लोगो को वैक्सीन लगाया जा रहा है ।
सारंगढ ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्ससिनेसन में कमी को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी व सारंगढ एस डी एम ने सारंगढ क्षेत्र के कई गावँ में चल रहे वेक्ससिनेसन सेंटर पहुंचकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । इस दौरान ग्राम कपिसदा में लगे वेक्ससिनेसन सेंटर पहुंचे जिला कार्यक्रम अधिकारी व एस डी एम ने कोटवार व सरपंच के साथ लोगों के घर घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिये उन्हें समझाया जिसके बाद गांव के लोग वैक्सीन लगवाने को राजी हुये वही ग्राम गोपाल भवना लगे वेक्ससिनेसन सेंटर में लोगों की मांग के बाद वहां बीपी, शुगर, व ऑक्सीमीटर में चेक करने के बाद वैक्सीन लगवाने की मांग करने पर तत्काल एस डी एम ने स्वास्थ्य विभाग से सभी जांच सुविधा उपलब्ध कराया जिसके बाद वेक्ससिनेसन के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी इसी तरह ग्राम तिलाई दादर, बरदुला, उच्चाभिठ्ठी, सुन्दरभाठा, सुलोनी जैसे दर्जनों गावँ पहुंचकर जिला कार्यक्रम अधिकारी व एस डी एम ने लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक किया । जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोग वेक्ससिनेसन के लिए तैयार हो रहे है। और वेक्ससिनेसन सेंटर में लोगो की भीड़ देखने को मिल रहा है।