सरसीवां में 10 एकड़ शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया

सरसीवां – अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत सरसीवां में बिलाईगढ़ एस. डी. एम के निर्देश पर दस एकड़ शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में नव पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी बजरंग दुबे के निर्देश पर स्थानीय राजस्व् अमला, पुलिस प्रशासन एवं पंच,सरपंच की उपस्थिति में ग्राम पंचायत सरसीवां के शासकीय भूमि खसरा नंबर 253 /1 के लगभग दस एकड़ क्षेत्र में मॉडल गोठान बनाने हेतु अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
सूत्रों के मुताबिक ग्राम पंचायत सरसींवा में मॉडल गोठान के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण से लगभग इक्कीस लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुआ है। किंतु यहां शासकीय भूमि के बड़े एरिया में कतिपय लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था और विकास कार्य के लिए शासकीय भूमि नहीं बचा था। ग्राम पंचायत सरसिवा के सरपंच नीतीश बंजारे ने बताया कि पूर्व पंचायत प्रतिनिधियो जिनमें सरपंच रुकमणी साहू ,उपसरपंच भावेश केसरवानी, पंच सुदामा बंजारे, भूपेंद्र पांडे, विनोद बंजारे आदि के द्वारा पूर्व कार्यकाल में प्रस्ताव पारित कर उक्त भूमि को चारागाह एवं अन्य विकास कार्य के लिए सुरक्षित रखा गया था। जिस पर कई लोगों ने अपना कब्जा कर लिया गया था जिसे आज स्थानीय प्रशासन तहसीलदार अश्वनी चंद्रा ,पटवारी संतोष पांडे ,पंचायत सचिव प्रदीप यादव ,सरपंच नीतीश बंजारे ,पंच गण तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से लगभग 10 एकड़ शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर पंचायत के सुपुर्द किया गया ।